
युवराज आरोही को डायरेक्ट कमरे में लेकर आया। उसने उसे बेड पर लगभग पटक दिया। आरोही ने कसकर बेडशीट को पकड़ते हुए कहा “बदतमीजी करना बंद कर दीजिए आपको क्या लगता है आप अपनी मनमर्जी मेरे साथ करेंगे और मैं बस देखती रहूंगी ऐसा कुछ भी नहीं होने वाला मैं आपकी मनमर्जी को बर्दाश्त नहीं करूंगी।”
लेकिन युवराज ने इसके जवाब में तिरछी स्माइल के साथ कहा “तुम्हें मेरी मनमर्जी को बर्दाश्त करना ही पड़ेगा। तुम्हें नहीं पता पर मैं तुम्हारे साथ जो करूंगा। उससे तुम्हें बहुत मजा आएगा। शायद तुम बार-बार मुझसे वह चीज करने के लिए कहोगी।”

Write a comment ...