
“दर्श प्लीज रुक जाओ। ऐसा मत करो। देखो, अभी मैं खाना बना रही हूं। तुम्हें भूख लगी थी ना। अगर तुम ऐसा करोगे, तो मैं खाना नहीं बना पाऊंगी। फिर तुम कैसे खाओगे?”
पर दर्श में उसकी गर्दन को चूमते हुए कहा, "लेकिन मुझे तो आपको खाना है। मैंने तो पहले ही आपको कह दिया था। आप फालतू टाइम वेस्ट मत कीजिए।”

Write a comment ...