
व्यांश ने दुआ की ये बात सुनी, तो उसकी आंखें बड़ी हो गई। उसने तुरंत दुआ के हाथ को कसकर पकड़ते हुए कहा “टीचर आप ऐसा क्यों कर रही है?”
व्यांश की बात पर दुआ ने स्माइल के साथ कहा “क्योंकि मुझे पता है कि तुम्हें क्या चाहिए। एक तरह से मैं तुम्हें कोई गिफ्ट नहीं दे सकती क्योंकि ऑलरेडी तुम इतनी ज्यादा रिच हो। पर मैं तुम्हें ये वाला गिफ्ट जरूर दे सकती हूं।”

Write a comment ...