व्यांश सीधे सामने की तरफ बढ़ गया। सामने एक रेड कलर की बेहद खूबसूरत सी ड्रेस में इस वक्त दुआ सेजल के साथ आ रही थी। हालांकि वो ड्रेस काफी ज्यादा ढीली थी। लेकिन फिर भी उस ढीले-ढाले ड्रेस में ही वो काफी ज्यादा खूबसूरत लग रही थी।
यहां तक की सभी की नजर उस पर ही टिकी हुई थी। कुछ उसकी उम्र के भी लड़के थे, जो उसे देख रहे थे। लेकिन दुआ का सारा ध्यान सेजल की बातों पर था और वहीं सेजल का ध्यान सामने से आ रहे व्यांश पर था।

Write a comment ...