---
एक रेस्टोरेंट के बाथरूम में इस वक्त साशा मिरर के सामने खड़ी थी। वो अपने चेहरे को पानी से धो रही थी। उसके चेहरे पर कोई भी एक्सप्रेशन नहीं थे, लेकिन उसकी आंखों में गुस्सा दिखाई दे रहा था। वो अपने चेहरे पर लगातार पानी छिड़कने लगी। तभी अचानक से वॉशरूम का दरवाज़ा खुल गया। साशा चौंक गई। उसने झट से पीछे मुड़कर देखा तो गेट पर दावंश खड़ा था।

Write a comment ...