
इस वक्त साशा बस एक टक अपने सामने खड़े दावंश को देख रही थी। दावंश को देखकर उसकी मानो हार्टबीट ही बिल्कुल बढ़ गई थी। उसे यकीन नहीं हो रहा था कि वो 3 साल बाद दावंश को देख रही थी। उसकी आंखों के सामने अपने पुराने को अतीत के पल आने लगे।
जिसकी वजह से उसकी पूरी लाइफ बिल्कुल बर्बाद होकर रह गई। उन सब को सोचते ही उसकी आंखें जो अभी shock में बड़ी थी। वो गुस्से में लाल हो गई। उसने दावंश को दूर धक्का देते हुए कहा “आप यहां पर क्या कर रहे हैं?”

Write a comment ...