
व्यांश की ये सारी बातें सुनकर दुआ के पैरों तले जमीन ही खिसक चुकी थी। वो बस शॉक्ड होकर व्यांश को ही देखने लगी। वहीँ व्यांश के हाथों की मुट्ठियां अब बहुत कसकर बंद हो चुकी थीं। वो बस एकटक दुआ को ही देखे जा रहा था। उसकी आंखों में बहुत अलग-अलग तरह के एक्सप्रेशंस थे जिन्हें दुआ समझ नहीं पा रही थी। ये सब सुनकर उसे बहुत ज्यादा घबराहट महसूस हुई। उसके हाथ अपने आप उसके पेट पर चले गए और वो अपने कदम पीछे खींचते हुए बोली – "तुम्हें ये सब कैसे पता चला?"
व्यांश ने दुआ के हाथों को नोटिस किया। दुआ के हाथों को उसके पेट पर देखकर उसके चेहरे के एक्सप्रेशंस और भी ज्यादा बिगड़ गए। वो अब सीधे दुआ की तरफ आने लगा। दुआ उसे अपनी तरफ आते देख तुरंत घबराते हुए चिल्लाई – "नहीं, मेरे पास मत आना! मैं तुम्हें अपना baby नहीं दूंगी। प्लीज दूर हो जाओ। जैसा तुम सोच रहे हो वैसा कुछ भी नहीं होने वाला। मैं तुम्हें मेरा baby कभी नहीं दूंगी। ये सिर्फ मेरा baby है, इसमें तुम्हारा कोई हक नहीं होने वाला। प्लीज दूर हो जाओ, दूर हो जाओ!"

Write a comment ...