
2 दिन बाद,
आईना की तबीयत अब पूरी तरह से ठीक हो चुकी थी। वो ऑफिस के लिए रेडी हो रही थी। उसने रेड कलर की शॉर्ट स्कर्ट और वाइट कलर की शर्ट पहन रखी थी। लंबे बालों को पोनीटेल में बांधकर छोड़ दिया था। होठों पर सिर्फ लिप ग्लॉस था। आंखें कुछ लाल थीं, पर उनमें काजल उसकी खूबसूरती बढ़ा रहा था। उसका चेहरा कॉन्फिडेंट लग रहा था। उसने अपना लैपटॉप बैग उठाया और गहरी सांस लेकर बोली, "फाइनली पूरे 2 दिन बाद ऑफिस जा रही हूं। पता नहीं कितना सारा वर्क प्रेशर मेरे ऊपर आ जाएगा, कितनी सारी फाइल्स चेक करनी पड़ेंगी। गॉड, बस मुझे ताकत देना।" ये कहते हुए उसने गहरी सांस ली और बाहर की तरफ निकली।

Write a comment ...