
यशवर्धन इस वक्त आईना को बेहद गुस्से में देख रहा था, जिससे आईना को काफी डर महसूस हुआ। उसने कसकर अपनी ड्रेस को पकड़ते हुए कहा, "मिस्टर यश, एक्चुअली बड़ी मालकिन ने सच में मुझे कॉल किया था। आपको यकीन ना हो तो आप खुद उनके पास कॉल करके पूछ लीजिए।"
पर तभी यशवर्धन गुस्से से चिल्लाया, "क्या तुम्हारे पास जुबान नहीं थी? क्या तुम उन्हें कह नहीं पाई कि मैं बिज़ी हूं, मुझे बिल्कुल भी टाइम नहीं है?"




















Write a comment ...