
एक रिसॉर्ट में चारों तरफ समुद्र फैला हुआ था। इस वक्त दावंश समुद्र में स्विमिंग कर रहा था। उसने सिर्फ एक बॉक्सर पहन रखा था, शरीर पर एक भी कपड़ा नहीं था। चेहरे पर अलग-सा एक्सप्रेशन था और धूप में उसकी पर्सनैलिटी चमक रही थी।
दूर रेत पर बैठी साशा ये सब देख रही थी। कुछ पल तक उसे देखने के बाद साशा ने अपना जैकेट उतारना शुरू किया। वहां कुछ लोग स्विमिंग कर रहे थे और कुछ वॉलीबॉल खेल रहे थे। साशा ने जैकेट उतारकर ज़मीन पर फेंक दिया।

Write a comment ...