
युवराज इस वक्त आरोही को बहुत ही पैशनेटली किस कर रहा था, जिससे आरोही किसी तरह अपनी सिसकियां रोकने की कोशिश कर रही थी। लेकिन अगले ही पल, उसने बहुत मुश्किल से खुद को संभालते हुए कहा — “मिस्टर रंधावा, ये सही नहीं है। अगर हमें किसी ने यहां ऐसे देख लिया तो प्रॉब्लम हो जाएगी। प्लीज, खुद को संभालिए मिस्टर…”
लेकिन तभी युवराज ने गुस्से भरी आवाज़ में कहा — “तुम्हारी प्रॉब्लम क्या है? अगर मैं कह रहा हूं कि कोई यहां नहीं आएगा, तो तुम्हें समझ नहीं आता? क्यों बार-बार एक ही बात दोहरा रही हो? लिसन, मेरा दिमाग गरम मत करो, वरना मुझसे बुरा तुम्हारे लिए कोई नहीं होगा।”




















Write a comment ...