
दुआ इस वक्त कार ड्राइव कर रही थी, लेकिन तभी उसका फोन बजने लगा। उसने जल्दी से कॉल उठाते हुए कहा, “सेजल, मैं तुमसे बाद में बात करती हूं।”
लेकिन उधर से सेजल ने घबराते हुए कहा, “अभी-अभी मुझे निहारिका का कॉल आया था। उसने कहा कि तुम बहुत जल्दबाजी में निकल गई। आखिर बात क्या है? सब ठीक है ना? देखो, अगर कोई प्रॉब्लम है तो तुम मुझे बता सकती हो। मैं अभी तुम्हारे पास आती हूं।”




















Write a comment ...