
पार्टी अब लगभग खत्म हो चुकी थी। सभी अपने-अपने घर जा रहे थे, लेकिन इधर सितारा ने घबराते हुए आसपास देखते हुए कहा, “नियति पार्टी हॉल में भी नहीं है, और अभी-अभी मैं उसके कमरे में भी गई थी। वो कमरे में भी नहीं है। मुझे बहुत टेंशन हो रही है, मेरी बेटी कहां चली गई? मुझे डर है कहीं उसका किसी ने किडनैप तो नहीं कर लिया।”
राहुल, माधुरी और निलेश तीनों ही उसे घूरने लगे।




















Write a comment ...