
हॉल में बैठी शनाया और वेरोनिका दोनों के चेहरे पर एक शातिर मुस्कुराहट थी।
शनाया ने कहा “मुझे तो पहले ही पता था। मेरा बेटा उसे आज भी कहीं ना कहीं पसंद नहीं करता। वो तो उसके काले जादू की वजह से ऐसा हुआ था। वरना मेरा बेटा तो उससे नफरत करता था। भला कौन सा बिजनेस टाइकून एक नौकरानी के प्यार में पागल होगा। वेरोनिका मैंने तुमसे कहा था ना। तुम बेवजह मेरे बेटे के ऊपर शक कर रही हूं।”




















Write a comment ...