
---
दुआ अपने सामने मौजूद व्यांश को देखकर बिल्कुल दंग रह गई। एक सेकंड के लिए उसे समझ नहीं आया कि वो कैसे रिएक्ट करे। लंबा-चौड़ा, लेकिन अब बेहद हैंडसम हो चुका व्यांश—जो 17 साल का लड़का था—वो अब 25 साल का हो चुका था। ब्लैक सूट में, चेहरे पर सख्त एक्सप्रेशन और आंखों में बेहिसाब नफरत लिए वो दुआ को देख रहा था।




















Write a comment ...