
दुआ अभी भी व्यांश को देख रही थी। तो वही व्यांश उसे घूर रहा था। दुआ को समझ नहीं आया कि आखिर व्यांश उसे घूर क्यों रहा है।
उसने आखिर में कहा “Ok Fine मुझे पता है तुम इसलिए मुझे देख रहे हो कि मैने तुम्हें चलने के लिए कहा जबकि मुझे पता तुम्हारे पास बिल्कुल भी टाइम नहीं होगा, तो तुम अपने किसी भी बॉडीगार्ड को मेरे साथ भेज सकते हो l, मुझे कोई प्रॉब्लम नहीं है..!”




















Write a comment ...