मल्लिका की बातें सुनकर सौम्या एकदम shock रह गई। उसने तुरंत मल्लिका को खुद से दूर किया और उसका चेहरा पकड़कर बोली, "ये सब तुम क्या कह रही हो, मल्लिका? और तुम ऐसे रो क्यों रही हो? प्लीज, चुप हो जाओ बेटा। देखो, मुझे अच्छे से पता है कि मेरी शादी के बाद मैं तुमसे दूर हो जाऊंगी, लेकिन प्लीज, तुम इस तरह मत रो वरना मैं कमजोर हो जाऊंगी।"
सौम्या की बातें सुनकर मल्लिका सिसकते हुए बोली, "मैं आपसे दूर नहीं रह सकती, दीदी! आपने एक मां की तरह मेरा ख्याल रखा है। मोम के जाने के बाद सिर्फ आप ही थीं, जिनके कंधे पर सिर रखकर मैं सोती थी, जिनके सीने से लगकर रोती थी। और अब… अब आप सिर्फ एक हफ्ते में मुझसे दूर चली जाएंगी! प्लीज, ये शादी मत कीजिए… मैं आपसे ये दूरी बर्दाश्त नहीं कर सकती!"

Write a comment ...