
इबादत इस वक्त गुस्से से विंडो के पास खड़ी थी। उसके दिमाग में सिर्फ और सिर्फ दर्श की ही बातें चल रही थी।
उसने दांत पीसते हुए कहा, "आखिर ये दर्श खुद को समझता क्या है? जब देखो, तब सबके सामने मुझे अपनी नौकरानी बोलता रहता है। जैसे कि मेरी कोई इज्जत ही नहीं रह गई है। हां मैं मानती हूं कि ये दानिश ओबेरॉय का बेटा है। पर अभी तो इसने खुद के दम पर कुछ हासिल नहीं किया है। तो फिर ये मुझे कैसे नौकरानी बोल सकता है? अभी तो इसका कॉलेज भी पूरा नहीं हुआ है और तब इसे इतना ज्यादा घमंड है। पता नहीं, जब आगे चलकर ये कुछ बन जाएगा और कंपनी संभालने लगेगा, तो क्या ही करेगा।”

Write a comment ...