उसकी ये बात सुनकर अधिवीर ने कहा, "प्लीज जाओ यहां से! तुम शायद मुझे मरवा ही डालोगी। तुम्हें नहीं पता, पर तुम्हारे डैड किसी सनकी, पागल से कम नहीं है। उनकी आंखें उस वक्त इस तरह से थी, जैसे लग रहा था की आंखों से ही मुझे मार डालेंगे। अगर उन्हें पता चला कि तुम इस तरह आधी रात को मेरे कमरे में आई हो, तो वो फिर से मुझे अजीब अजीब सवाल करने लगेंगे और मैं फंस सकता हूं। इसलिए प्लीज अभी के अभी यहां से जाओ।”
ये कहकर वो उसे दूर धक्का देने लगा। पर अचानक से अधिरा के चेहरे पर एक तिरछी स्माइल आ गई। उसने झटके के साथ अधिवीर को बेड पर गिरा दिया।

Write a comment ...